
सभी मित्रों को बताते हुए बेहद खु़शी है के 01 जनवरी2021 को नव वर्ष के तोहफे़ के रुप में लोकेंद्र स्वरूप कुल हिंद अदबी अंजुमन का 5 शाइरों का शेरी मजमुआ *तनहाई का सफ़र* मन्ज़रे-आम पर आ गया है
इसमें तबस्सुम आज़मी साहिबा मोहम्मद हुसैन हसन साहब राजीव रजनीश भाई जन्नत नशीन सुरेश स्वप्निल भाई तथा ख़ाकासार चित्रेन्र्द स्वरूप राजन की 19 ग़ज़लें शामिल है
लगभग 2 महीने के अल्प समय में हमने आप सबके सहयोग से इस काम को अंजाम दिया है सभी को बहुत-बहुत बधाई
Latest posts by चित्रेन्द्र स्वरूप राजन (see all)
- मेरा कार्टून चित्र - February 27, 2021
- प्रोग्राम मेरिट में आया - February 27, 2021
- आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार 1995 - February 27, 2021