हूं जामो- मय से दूर तुझे देखने के बाद
बढ़ने लगा सुरूर तुझे देखने के बाद
तस्वीरे- रंगो -नूर तुझे देखने के बाद
देखेगा कौन हूर तुझे देखने के बाद
मेरा जुनूने-शौक़ भी अब कुछ संवर गया
ऐ हुस्ने- बा -शऊर तुझे देखने के बाद
उठती नहीं है जामो- सुबू की तरफ़ निगाह
दिल है नशे में चूर तुझे देखने के बाद
अल्लाह रे तेरा ख़ौफ़ कि ऐ शहरे- खा़मुशी
सर है सरे- ग़ुरुर तुझे देखने के बाद
जा़लिम ये कौन सा है मक़ामे- नज़र बता
राजन है नासुबूर तुझे देखने के बाद
Latest posts by चित्रेन्द्र स्वरूप राजन (see all)
- मेरा कार्टून चित्र - February 27, 2021
- प्रोग्राम मेरिट में आया - February 27, 2021
- आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार 1995 - February 27, 2021