जब रस्मो-रहे-जी़स्त का उक़्दा खुला न था
पोशीदा राज़ कोई भी फिर रह गया न थापहले कभी ना दिल पे पड़ी थी ये ज़रबे-ग़म
जीवन में मैकशी का कोई सिलसिला ना थायह सब कसूर इश्क़ की गुलकारियों का है
वरना तो जान लीजे कि मैं सरफिरा ना थाहमने सिखा दिए उन्हें तीरे-नज़र के वार
इस फ़न को अहले-हस्न कोई जानता न थाख़ुशियां थी ज़िन्दगानी में राजन के जब मेरे
दिल में किसी के प्यार का कांटा चुभा ना था

रस्मो-रहे-जीस्त: जीवन पथ की रीत
उक्दा: रहस्य
पोशीदा : छुपा हुआ
ज़रबे-गम : दुख की चोट
मैकशी :सुरापान
Latest posts by चित्रेन्द्र स्वरूप राजन (see all)
- मेरा कार्टून चित्र - February 27, 2021
- प्रोग्राम मेरिट में आया - February 27, 2021
- आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार 1995 - February 27, 2021